MP: 10 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। जो 14 जुलाई तक चलेगा। पांच दिवसीय सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। साथ ही आनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए भी संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है। मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सत्र में प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेगी। जिसमें किसानों को ब्याज माफी देने के लिए सहकारिता विभाग को अतिरिक्त राशि देने का प्रावधान होगा।
बता दें कि शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में बुलाया जाता है. इसके पहले अक्टूबर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में शीतकालीन सत्र नहीं होगा. जनवरी 2024 में 16वीं विधानसभा के गठन के साथ प्रथम सत्र बुलाया जाएगा. जिसमें निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी.