MP: कन्हैया को भारत माता के नारे से पीड़ा, वंदे मातरम से आता है बुखार- VD शर्मा
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच लगातार बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैया कुमार देशद्रोही है। यह मैं नहीं कह रहा, उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज है। जल्द ही सजा भी मिलेगी। वीडी शर्मा ने कहा कि इंदौर के मंच पर बंटाधार, करप्शन नाथ और बीच में टुकड़े-टुकड़े गैंग के मुखिया बैठे थे।
दरअसल, कल इंदौर में कांग्रेस की आदिवासी युवा महापंचायत हुई। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार ने युवाओं में जोश भरते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। इसे लेकर वीडी शर्मा ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कन्हैया कुमार की कृष्ण से तुलना करने पर कहा कि शर्म आनी चाहिए। किससे तुलना कर रहे है, यह पूरा देश देख रहा है। इसका कड़ा जवाब देगा।