MP: कमलनाथ का पांढुर्णा दौरा: जान आक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज पांढुर्णा दौरे पर जायेंगे। जहां वे सुबह 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा अनावरण करेंगे। कमलनाथ के साथ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी हुंकार भरेंगे।कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा का आज चौथा दिन है। पूर्व CM कमलनाथ पहली बार जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। वे छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा की यात्रा में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे सुरेश पचौरी के नेतृत्व में परासिया विधानभा में जन आक्रोश यात्रा होगी।
भोपाल में बिजली रहेगी गुल
आज सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक कोलार रोड होशंगाबाद रोड पुराना भोपाल और अरेरा हिस्से समेत कई इलाकों में दो से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक ताजुल मस्जिद चाहिए चौराहा जीपीओ ऑफिस बिरला मंदिर एमएलए रेस्ट हाउस तुलसी परिसर सई कॉलोनी सूरजकुंड अवंतिका कोफ्ता ट्रांसपोर्ट नगर लालवानी डेयरी एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी सुबह 10:00 से 6:00 तक आर्शीवाद कॉलोनी बजरंगी चौराहा सागर एनक्लेव फाइन कैंपस एवं आसपास के क्षेत्र में 8 घंटे तक और दोपहर 1 से शाम 5:00 बजे तक फतेहगढ़ नगर निगम ऑफिस इमामी गेट चौराहा बादल महल कैसे रहता अदालत पंप न्यू फूड एक्सटेंशन विवेकानंद में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। वहीं सुबह 9:00 से दोपहर 4:00 बजे तक वल्लभ भवन और आसपास के क्षेत्र में 7 घंटे बिजली कटौती रहेगी।