MP: कमलनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव- नेता प्रतिपक्ष

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चुनावी साल में कांग्रेस में पीसीसी चीफ कमलनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर संशय के बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पटेल ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमारी पार्टी ने उदयपुर के राष्ट्रीय अधिवेशन में तय किया था कि 50% टिकट अनुसूचित जनजाति, युवाओं और महिलाओं के साथ अल्पसंख्यकों को दिए जाएंगे। उस पर पार्टी कायम है शतप्रतिशत उसका पालन होगा। यह सब बातें अफवाह है कि कमलनाथ ने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है। कमलनाथ विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे और अगले मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के कमलनाथ ही होंगे। सभी ने सर्वसम्मति से कमलनाथ को अपना नेता मानकर मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया है। हमारी पार्टी प्रजातांत्रिक है और विधायक भी उन्हें चुनेंगे।

बता दें कि कल ही कमलनाथ ने अपने चुनाव लड़ने के बारे में कहा था कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी उनके चुनाव लड़ने के संबंध में निर्णय हाईकमान पर छोड़ा है। कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह हाईकमान तय करेगा।

Exit mobile version