MP: मांगी ज्वाइनिंग, मिले लात-घूंसे: चयनित पटवारियों के साथ पुलिस ने की बर्बरता
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक और नेता जनता को साधने में जुटे हुए हैं। वहीँ दूसरी और राजधानी भोपाल में ज्वाइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ पुलिस की बर्बरता सामने आई है। जवानों ने लात-घूंसे और डंडे से चयनित अभ्यर्थियों की पिटाई की और मार-मारकर पुलिस वेन में ठूंसकर ले गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवाने ने किस तरह से छात्रों को पीट रहे हैं। जवानों ने पीछे से कुछ अभ्यर्थियों को लात मारी, तो किसी की रहपटों से पिटाई कर दी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अपनी हक के लिए लड़ाई लड़ने पर इस तरह का दुर्व्यवहार करना कितना उचित है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के चयनित पटवारी परीक्षार्थी भोपाल के नीलम पार्क में धरने पर बैठे थे। चयनित पटवारी प्रदर्शन कर जॉइनिंग की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उसके साथ बर्बरता की। अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा आंदोलनकारी से मिलने पहुंचे। इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा कि मामले पर सरकार दोहरी नीति अपना रही है। शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे चयनित पटवारियों पर सरकार का बल प्रयोग निंदनीय है। तत्काल सरकार का प्रतिनिधि मंडल चयनित पटवारियों से मुलाकात करें और चयनित पटवारियों को जल्द नियुक्ति दी जाए।