सभी खबरें
MP: पति बना हैवान, रिश्तेदार के घर ले जाकर करवाया अपनी ही पत्नी का बलात्कार

MP: पति बना हैवान, रिश्तेदार के घर ले जाकर अपनी ही पत्नी का करवाया बलात्कार
मध्यप्रदेश:– भोपाल जिले में पति की हैवानीयत का मामला सामने आया है| बता दें की मामला गुनगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कादमपुर का है, जहां पति ने अपनी ही पत्नी का अपने साथी से बलात्कार करवाया| दरहसल, आरोपी अपनी पत्नी को बहाने से रिश्तेदार के घर ले गया और थोड़ी ही देर बाद पत्नी के हाथ पैर बांध कर अपने साथी से बलात्कार करवाया| शर्म की बात तो यह है की इस वारदात में आरोपी पति के माता पिता ने भी बेटे का साथ दिया| वारदात के बाद ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए| मामले में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है| पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है|