ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे में बड़ा बदलाव, अब ऐसा होगा कार्यक्रम

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल यानी शनिवार को भोपाल आ रहे हैं। जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात होगी। दोनों नेता 25 दिन में तीसरी बार बैठक करेंगे। हालांकि सिंधिया के दौरे में बदलाव हुआ हैं। सिंधिया अब भोपाल से पहले सीहोर जाएंगे।
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहले भोपाल में पार्टी कार्यालय जाना था लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रोग्राम में बदलाव हुआ हैं। सिंधिया अब सीहोर के पार्टी कार्यक्रम में भी जायेंगे जबकि भोपाल के पार्टी कार्यालय नहीं जायेंगे।
सूत्रों के मुताबिक 26 दिसंबर को सिंधिया और शिवराज की बैठक का समय करीब एक घंटे का तय किया गया हैं। यह बैठक सीएम हाउस में शाम 6 से 7 बजे तक होगी। इस दौरान वो कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा करेंगे। वहीं, इनकम टैक्स की रिपोर्ट पर गरमाई सियासत के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे। मालूम हो कि एक महीने के भीतर यह तीसरा मौका होगा, जब सिंधिया-शिवराज वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इससे पहले 30 नवंबर और 11 दिसंबर को भी दोनों नेता मुलाकात कर चुके हैं।
बता दे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिनों के दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। 26 दिसम्बर को सिंधिया जहां राजधानी भोपाल में रहेंगे तो वहीं 27 दिसंबर को उनके ग्वालियर में कार्यक्रम तय हैं।
इधर, सिंधिया के भोपाल दौरे और सीएम शिवराज से होने वाली मुलाकता से पहले प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच चूका हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बाद से लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज़ हैं। लेकिन अब तक विस्तार नहीं हो सका हैं। जबकि, मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के शपथ ग्रहण लेने का मामला भी अधर में लटक गया हैं।
हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होने के आसार इसलिए भी बढ़ गए हैं, क्योंकि प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव 26 दिसंबर को ही दो दिवसीय प्रवास पर भोपाल आ रहे हें। बताया जा रहा है कि उनकी भी बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ बैठक भी होगी। इस दौरान सिंधिया भी मुरलीधर राव से मुलाकात करेंगे। सिंधिया का कार्यक्रम संगठन के अन्य नेताओं से मिलने का भी हैं।