MP: गृहमंत्री ने पोस्टर लगाते सीसीटीवी फुटेज किए जारी, कांग्रेस समृद्धि कार्ड पर कसा तंज

भोपाल। राजधानी भोपाल में कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुखिया के आपत्तिजनक फोटो लगाए गए। जिसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता के पोस्टर लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी किए है।
कांग्रेस के फोनपे पोस्टर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सीसीटीवी में पोस्टर लगाते हुए दिख रहे हैं। यह पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के लिए सोचने वाली बात है। गृहमंत्री ने कहा कि फोन-पे कंपनी यदि शिकायत करेगी तो सरकार कार्रवाई भी करेगी। इंदौर में घर बिकाऊ के पोस्टर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री इंदौर के मामले में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे। नरोत्तम ने कहा कि बिल्डर ने कॉलोनी हैंडओवर नहीं की है, बुनियादी सुविधाओं को लेकर लोगों को दिक्कत है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को गुंडों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि गुंडे संभाल जाएं नहीं तो संभाल दिए जायेंगे।