गुना : सिंधिया के कार्यक्रम में मचा बवाल, तुरंत लौटे, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
मध्यप्रदेश/गुना – सोमवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा नगर पालिक परिषद गुना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नामांकरण शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया गया। इस दौरान इस कार्यक्रम में जमकर हंगामा हो गया। हंगामे की वजह दान में दी गई जमीन का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर पर रखा गया था, जिसे शिवराज के मंत्री के पिता के नाम पर रखना था।
दरअसल, शहर का बूढ़े बालाजी-हनुमान टेकरी मार्ग “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. सागरसिंह सिसौदिया” मार्ग के नाम से जाना जाएगा। जबकी गुना में दान में दी गई जमीन पर बने इस चौराहे का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा गया था, जिसे बदलकर शिवराज सरकार में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के पिता सागर सिंह सिसोदिया के नाम पर रख दिया।
जिसको लेकर इस कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ।स्था नीय लोगों और पूर्व मालिक ने इस पर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बीच में आना पड़ा। बावजूद इसके लोग नहीं मानें और हंगामा करते रहे। इधर, हंगामे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम स्थल से तुरंत रवाना हो गए।