MP: जुए का अड्डा बना सरकारी दफ्तर: तीन अधिकारी निलंबित

बालाघाट। मध्यप्रदेश में आये दिन अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं। जो अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं। एक बार फिर कुछ इस तरह का मामला सामने आया जिसकी हर तरफ चर्चा होना लाजमी था। ताजा मामला बालाघाट के एक सरकारी दफ्तर से सामने आया हैं। जहाँ दफ्तर में कुछ कर्मचारियों ताश का खेल खेलने में लगे हुए हैं। जिसके एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं वीडियो के सामने आते ही कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से तीनों अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद पंचायत वारासिवनी का है। वीडियो में वारासिवनी जिला पंचायत में पंचायत समन्वय अधिकारी राजकुमार ढोक, महेश कुम्बरे व सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी मनोज चौरे ताश खेलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारासिवनी जिला पंचायत कार्यालय परिसर लंबे समय से जुआरियों और शराबियों का अड्डा बना हुआ है, आए दिन शिकायतें मिल रही हैं।

Exit mobile version