सभी खबरें

Barwani : राशन के साथ अब सब्जी कि भी होम डिलीवरी ,सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट टीम कि हुई अहम बैठक लिए गए कई फैसले

  • सब्जी वालों के नाम के साथ नम्बर भी दिए गए 
  • तय रेट से ज्यादा नहीं बेच सकंगे 
  • कोरोना से जीतने के करीब है जिला 

संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट 
“जिले में लाॅक डाउन का बेहतर पालन करने और करवाने से हम कोरोना वायरस को पछाड़ने के बहुत नजदीक है। अगर हम इसी प्रकार धैर्य बनाकर नियमो – प्रावधानो का पालन करते रहे तो शीघ्र ही जिले से कोरोना वायरस के प्रभाव को पूरी तरह समाप्त करते हुये सामान्य जनजीवन बहाल करवाॅ सकते है। हमे आगे भी कुछ दिन और इसी प्रकार प्रतिबंधो में रहना होगा। जिससे जिले में प्राप्त 24 कोरोना वायरस प्रभावितो के पश्चात् बनी स्थिति को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।” क्षेत्रीय सांसद(MLA) श्री गजेन्द्रसिंह पटेल(Gajendra singh Patel) ने सोमवार को आयोजित डिस्ट्रिक मैनेजमेंट ग्रुप(District Management Group) की बैठक की अध्यक्षता करते हुये ये बाते कही। बैठक में कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल, डाॅ. चक्रेेश पहाड़िया, आपूर्ति अधिकारी बीके कोष्ठा भी उपस्थित थे । 

तय मूल्यों पर घर बैठे मिलेगा राशन और सब्जी    

बैठक के दौरान बताया कि जिले में स्थिति नियंत्रण में होने से हम घर – घर सामान पहुंचाने की सुविधा का विस्तार कर रहे है। अब इस सुविधा में फल एवं सब्जियो को भी सम्मलित किया जा रहा है। इस सुविधा के लिये संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र के  फल एवं सब्जियो के विक्रेताओं को आवश्यकतानुसार पास जारी करेंगे। जिसके आधार पर यह लोग अपने मोबाईल नम्बर पर आर्डर लेकर निर्धारित दर पर इनकी सप्लाई घर – घर जाकर करेंगे । घर पहुंच सेवा के दौरान यह सुनिश्चित किया जायेगा कि दिये गये आर्डर की सामग्री पूर्व से ही किसी पन्नी या कागज की थैली में पैक होगी । जिससे खरीददार इन्हें छू न सके, वही मंगाई गई सब्जी एवं फल मानक स्तर का हो, यह विक्रेता को सुनिश्चित करना होगा । फल एवं सब्जी का अधिकतम मूल्य संबंधित एसडीएम द्वारा तय किया जायेगा। इससे अधिक मूल्य लेने पर दोषी के विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जायेगी। 

बैठक के दौरान तय किया गया कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु कार्यरत कर्मियो का सम्मान जगह – जगह हार- फूल, गुलदस्ता देकर करने की रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। जो कोरोना वायरस के मद्देनजर उपयुक्त नही है। क्योंकि इस दौरान सोशल डिस्टेंट का पालन नही हो पाता। अतः सभी सुनिश्चित करें कि इस प्रकार सम्मान या प्रोत्साहन करने की जगह  अच्छा होगा कि हमारे कोरोना यौद्धा का सम्मान दूर से ही ताॅली बजाकर या उत्साहवर्धन शब्द बोलकर किया जाये। जिससे सोशल डिस्टेंस का नियम किसी भी स्थिति में टूटने न पाये। 

 

 

बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि जिले में अगामी समय खेतो में लगने वाली फसलो के पौधे, बीज किसानो को मिलता रहे, इसके लिये क्षेत्र में नर्सरी तैयार करने वाले एवं बीज का विक्रय करने वाले किसानो, दुकानदारो को छूट दी जाये। जिससे वे इन्हें किसानो तक समय पर पहुंच सके। अगामी दिनो में जिस प्रकार की परिस्थिति रहेगी उसके मद्देनजर अन्य सेवाओं को भी धीरे – धीरे सुचारू करने की छूट प्रदान की जायेगी ।    

15 सब्जी विक्रेतओं की जारी हुई सूची, प्रातः 7 से 12 बजे तक करेंगे होम डिलेवरी

अपर कलेक्टर बड़वानी रेखा राठौर ने आज डिस्ट्रिक मैनेजमेंट गु्रप में हुये निर्णय अनुसार बड़वानी नगर के लिये 15 सब्जी विक्रेताओं के नाम एवं मोबाइल नम्बर जारी किये है। जिन पर सब्जी मंगवाने हेतु आमजन अपना आर्डर नोट करवा सकेंगे। आर्डर प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित सब्जी विक्रेता उसी दिन या अगले दिन प्रातः 7 से 12 बजे तक होम डिलेवरी करेंगे । उन्होने बताया कि आमजनो को निर्धारित मूल्य पर सब्जी  प्राप्त हो, इसके लिये सब्जियो के अधिकतम मूल्य की सूची भी घोषित की गई है। अगर कोई इससे ज्यादा मूल्य लेगा तो उसके विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी । 

सब्जी विक्रेता की सूची:- 
सर्वश्री अंजय मालवीय मोबाइल नम्बर 7470481111, मधुकर जोगी मोबाइल नम्बर 9893705490, विकास कुशवाह मोबाइल नम्बर 9827444242, मंगू वर्मा मोबाइल नम्बर 9630788194, राहुल ठाकुर मोबाइल नम्बर 9977053559, लखन मावलीय मोबाइल नम्बर 9893921004, रमेश वर्मा मोबाइल नम्बर 8827351910, अंतिम दामाजी मोबाइल नम्बर 8965942639, विजय मालवीय मोबाइल नम्बर 9425449975, अर्जन अम्बाराम मोबाइल नम्बर 9644023432, नारायण बाबुलाल मोबाइल नम्बर 9893161125, राजू फनिया मोबाइल नम्बर 9425067820, यशवंत कुशवाह मोबाइल नम्बर 7000118151, अमजद सफी मोहम्मद मोबाइल नम्बर 9425090702, अंतिम नंदराम चैधरी मोबाइल नम्बर 9893441841 की सूची जारी की गई है।  

अधिकतम मूल्य सूची है इस प्रकार 
प्रति किलो की दर:- आलू 30 रूपये, प्याज 20 रूपये,     लसन 100 रूपये, टमाटर 20 रूपये, बैगन 20 रूपये, भिण्डी 25 रूपये, गिलकी 30 रूपये, लोकी 15 – 20 रूपये, फूल गोभी एवं पत्ता गोभी 20 रूपये, हरी मिर्च, हरा धनिया 40 रूपये, करेला 25 – 30 रूपये, कद्दू 25 से 30 रूपये एवं टिण्डा 25 – 30 रूपये निर्धारित किया गया है। 

शिकायत यहाॅ की जा सकती है
अगर कोई सब्जी वाला निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेता है तो उसकी शिकायत एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला मोबाइल नम्बर 7828406824, तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार मोबाइल नम्बर 9753078590, नगर पालिका अधिकारी बड़वानी श्री कुशलसिंह डोडवे मोबाइल नम्बर 9424563277, नायब तहसीलदार बड़वानी सुश्री दर्शिका मोयदे मोबाइल नम्बर 9893246413 एवं नायब तहसीलदार सुश्री सविता चैहान मोबाइल नम्बर 8223912708 से की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button