MP : इस जिले में Corona Delta Plus के मिले 4 मरीज़, नहीं बढ़ी सख्ती तो मंडराने लगेगा तीसरी लहर का खतरा
मध्यप्रदेश/राजगढ़ : मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही काबू में आ गई हो, लेकिन तीसरी लहर की आशंका अभी भी बनी हुई हैं। इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने भी प्रदेश में मुसीबत खड़ी कर दी हैं। कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के भी मामले प्रदेश के कई जिलों में देखें जा रहे है जिसने शासन सहित प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया हैं।
मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है जहां कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के 4 मरीज़ मिले हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राजगढ़ जिले में आ रहे कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों के 15 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे थे। ताकि नए मरीजों में उनके वैरिएंट का पता लगाया जा सके। इनमें से 4 मरीजों में डेल्टा वायरस का वैरिएंट मिला हैं।
वहीं, इस मामले को लेकर कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बताया कि जो हमें सूत्र मिल रहे उसके अनुसार तीसरी लहर कभी भी आ सकती हैं। इससे बचने के लिए में जिले के नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि आवश्यक जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलें, बेवजह भीड़ का हिस्सा न बनें।
गौरतलब है कि अनलॉक (unlock) के साथ ही राजगढ़ जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में लगातार भीड़ बढ़ रही हैं। हालांकि अभी रोजाना जिले में दो से तीन पॉजिटिव मरीज निकल रहे है जो जिले की जनसंख्या के अनुसार 0 प्रतिशत की श्रेणी में ही है परन्तु नए भेजे गए 15 सैंपल में 4 डेल्टा वेरिएंट पाए जाने के बाद फिर सख्ती नहीं बढाई तो आने वाले दिनों में बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगेगा।