नरसिंहपुर / सांईखेड़ा में पारम्परिक तरीके से मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस।
नरसिंहपुर/ गाडरवारा / सांईखेड़ा :- सांईखेड़ा में कल मध्यप्रदेश स्थापना दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांईखेड़ा में मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम के आयोजनकर्ता साईंखेड़ा जनपद पंचायत, सांईखेड़ा नगर परिषद, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, साईंखेड़ा थे।
इस कार्यक्रम में गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल, पूर्व विधायक श्री दीनदयाल ढिमोले, गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक अध्यक्ष द्वय जिनेश जैन एवं छोटे राजा कौरव,लखन पटेल एवं पहुँचे समेत सांईखेड़ा व गाडरवारा के समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक सुनीता पटेल द्वारा पौधरोपण कर राष्ट्रध्वज फहराया गया,
तत्पश्चात अपने उद्बोधन के दौरान विधायक महोदय ने विद्यालय के छात्रों को मुख्यमंत्री कमलनाथ का सन्देश वाचन पढ़कर सुनाया और विद्यालय के छात्रों के समक्ष अपने विचार भी रखे।
इसके साथ ही साथ उन्होंने मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास के संबंध में भी बताया।
और साथ ही साथ इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दीं गईं,
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रफुल्ल दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम में सीओ भाई पटेल।, सीएमओ हरिशंकर वर्मा , उत्कृष्ट के प्राचार्य एमएस नागवंशी सहित नगर के पत्रकार गण मौजूद रहे।