MP:पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को ललकारा
बालाघाट। राजनीती में बयानबाजी के चलते कई नेताओं को मुँह की कहानी पड़ी हैं। लेकिन तब भी बयानबाजी के लिए मशहूर नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे गौरीशंकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने भरे मंच से अपनी ही सरकार को ललकारते हुए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है। साथ ही विकास यात्रा के दौरान गौरीशंकर बिसेन ने लोगों से पुरानी पेंशन लागू करने के नारे लगवाए।
अपनी ही सरकार के खिलाफ पूर्व मंत्री की ललकार
आपको बता दें कि प्रदेशभर में बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है। जिसके चलते बालाघाट जिले में विकास यात्रा के दौरान लालबर्रा में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मध्यप्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से बुढ़ापे में पति को पत्नी की आवश्यकता है और पत्नी को पति की आवश्यकता है, उसी तरह से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की आवश्यकता है। मेरी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाओं। मेरे लाखों साथियों को पुरानी पेंशन दिलाओं। मुझे पार्टी निकाल देगी कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझसे पार्टी पद छीन लेगी इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपके घर का चूल्हा नहीं जलेगा तो मुझे फर्क पड़ेगा। बिसेन यहीं नहीं रुके उन्होंने मंच से कहा कि मैं आज से ही पुरानी पेंशन को लेकर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। उन्होंने मंच से लोगों से पुरानी पेंशन लागू करो के नारे भी लगवाए और कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन तुरंत लागू करना चाहिए।