सभी खबरें

उमा भारती को हुआ Corona, कहा सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी निकली Positive

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार अब तेज़ी के साथ बढ़ रही हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। साथ ही साथ प्रदेश में कोरोना आए दिन नए नए रिकॉर्ड बना रहा हैं।

खास बात तो ये है कि अब कोरोना की चपेट में राजनेता (Politicians) आ रहें हैं। अब तक कई विधायक, मंत्री, नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं कई मंत्री, विधायक तो अपनी जान भी गवां चुके हैं। 

अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती (Former Chief Minister of Madhya Pradesh Uma Bharti) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी। 

उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा की –  मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हू की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे 3 दिन से हलका बुख़ार था। उन्होंने कहा कि मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू।

उमा भारती ने बताया की – मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो की मेरे परिवार के जैसा हैं। ४ दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आखिरी ट्वीट में अपील करते हुए कहा कि मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button