शिवराज चुनाव में अपने दोनों जेब में नारियल लेकर घूमते हैं, जहां मौका मिलता है वही फोड़ देते हैं:- कमलनाथ
“शिवराज” चुनाव में अपने दोनों जेब में नारियल लेकर घूमते हैं, जहां मौका मिलता है वही फोड़ देते हैं:- कमलनाथ
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान राजनीति चरम पर है. जब से चुनाव आयोग ने इस बात की घोषणा की है कि जल्द ही मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनाव की तारीखों को घोषित किया जाएगा तब से भाजपा और कांग्रेस लगातार चुनाव प्रचार प्रचार करने में जुटी हुई है.
शिवराज जेब में नारियल लेकर घूमते हैं जहां मौका मिलता वहीं फोड़ देते हैं:-
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ग्वालियर पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ प्रचार करती है। शिवराज सिंह तो नारियल अपनी जेब में लेकर घूमते हैं। जहां मौका मिल जाता है वहां नारियल फोड़ लेंगे। जब भी चुनाव आता है, दोनों जेबों में नारियल रखते हैं..
मुझे समझ नहीं आता कि भाजपा और शिवराज को कैसे ये हिम्मत होती है कि मुझसे 15 महीनों का हिसाब मांगें। ये 15 सालों का हिसाब किताब दें! 2018 में नहीं दे पाए थे, तब म.प्र. की जनता ने इन्हें घर बिठाया था। हमने वोट से सरकार बनाई थी नोट से नहीं.
मध्य प्रदेश में 100000 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, फिर भी राजनैतिक कार्यक्रम जारी:-
वहीं मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100000 के पार पहुंच चुकी है वहीं 1901 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पर इस मामले में फिर भी सरकार सजग नहीं नजर आ रही है.