भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारीयान जोरों पर हैं। चुनावी माहौल के बीच नेताओं में दल बदल का दौर जारी है। कोई बीजेपी से कांग्रेस में तो कोई कांग्रेस से बीजेपी में आ-जा रहे हैं। इसी कड़ी में दो बार के बीजेपी से विधायक गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए। गिरिजाशंकर होशंगाबाद विधानसभा से दो बार के विधायक है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उसे पार्टी की सदस्यता दिलाई। गिरिजाशंकर ने बीजेपी पर सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कुछ दिन पूर्व ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। गिरिजाशंकर होशंगाबाद से बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा के भाई हैं। ऐसी भी संभावना है कि गिरिजाशंकर होशंगाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि जब बीजेपी में दरी बिछाने वाला नहीं होता तब से जुड़ा था। बीजेपी में वफादारी को कोई अहमियत नहीं है, वहां अब चाटुकारों को महत्व दिया जाता है। अब ये सरकार नहीं रहने वाली, ये पटरी से उतर चुकी है। नर्मदापुरम जिले में हम सब मिलकर परिणाम वहां का बदल देंगे।