ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: वन कर्मचारीयों ने दी आंदोलन की चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब वन विभाग ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते वन कर्मचारी आंदोलन की राह पर उत्तर आये हैं। कर्मचारियों की मांग है कि वैलेंटाइन डे के दिन से कर्मचारियों की तरह वन अफसरों के लिए वर्दी अनिवार्य की जाए। और पुलिस की तरह वन विभाग में भी वर्दी सभी के लिए अनिवार्य हो। साथ ही वनकर्मियों बंदूक चलाने का अधिकार दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में 26 हजार वन कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। दरअसल मप्र वन कर्मचारी संघ ने यह मांग उठाई है. उनका कहना है कि फाॅरेस्ट एसडीओ, डीएफओ, चीफ कन्जरवेटर, सीसीएफ, एपीसीसीएफ के लिए भी वर्दी अनिवार्य किया जाए. वनकर्मियों को बंदूक चलाने का अधिकार दिया जाए। मप्र वन कर्मचारी संघ ने मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

26 हजार वन कर्मचारी कर रहे आंदोलन
कर्मचारियों का कहना हैं कि मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। मप्र वन कर्मचारी संघ के महामंत्री आमोद तिवारी ने कहा कि सिर्फ रेंजर स्तर तक वर्दी लागू है। अफसरों की वर्दी होगी तो विभाग में एक जैसा डिसीप्लेन रहेगा। अफसरों की वर्दी से लकड़ी तस्करों में खौफ रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button