सभी खबरें

MP:- नगरीय निकाय चुनाव में डिजिटल वोटर आईडी से डाल सकेंगे वोट, जाने कौन उठा सकेगा इस सुविधा का लाभ

MP:- नगरीय निकाय चुनाव में चलेंगे डिजिटल वोटर आईडी, जाने कौन उठा सकेगा इस सुविधा का लाभ

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्यप्रदेश में अब एक बार फिर से चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव है नगरीय निकाय चुनाव..
 आगामी महीनों में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी में जुट चुकी है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है.इस नई व्यवस्था में इस साल वोटर लिस्ट में जुड़े नए मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर वोटर आईडी मिलेगी. मोटर इस आईडी के जरिए वोट डाल सकेंगे या फिर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से इसकी हार्ड कॉपी का प्रिंट ले जाकर वोट डाल सकेंगे.डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग यह सुविधा लागू करेगा
 बता दें कि प्रदेश की मतदाता सूची में 18 साल की उम्र के करीब 800000 नए मतदाता जुड़े हैं. जिनमें से सिर्फ 80000 से 85000 वोटर्स नहीं फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया है..
जिस नंबर पर परिवार के 1 से ज्यादा व्यक्तियों के नाम जुड़े हैं उन्हें नहीं मिलेगी यह सुविधा:-

 इस नंबर पर परिवार के एक से ज्यादा व्यक्तियों के नाम जुड़े होंगे उन्हें सुविधा नहीं मिलेगी प्रदेश के शेष 5.31 करोड़ मतदाताओं को 28 फरवरी के बाद या सुविधा दी जाएगी. निकाय चुनाव में 3.50 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

 चुनाव आयोग के एडिशनल कमिश्नर और अरुण तोमर ने बताया कि नए वोटर को सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.बिना ओटीपी नंबर के उनका एपिक कार्ड नहीं खुलेगा. ओटीपी डालने पर 85000 मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button