पॉलिटिकल डोज़
MP Election 2023: निर्वाचन आयोग ने शुरू की मतगणना की तैयारियां…
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर सफलतापूर्वक मतदान हो गए हैं। अब इंतजार है कि, सिर्फ 3 दिसंबर का। आपको बता दें कि, 3 दिसंबर को प्रदेश में हुए मतदान की मतगणना होगी। बता दें कि, निर्वाचन आयोग ने 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, सुबह 8 बजे विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी। वहीं, हर विधानसभा में 14-14 टेबलों पर मतगणना होगी। मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले कैंट विधानसभा सीट के नतीज़े आएगें।
बताया जा रहा है कि कैंट विधानसभा में 16 राउंड में मतगणना का काम होगा। वही, सबसे अंतिम में पनागर विधानसभा का परिणाम आएगा, जहां 23 चक्रों में पनागर विधानसभा की गिनती पूरी होगी।