MP Election 2023: कांग्रेस ने 4 राज्यों के लिए AICC सचिव किए नियुक्त किए
MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने चार राज्यों के लिए AICC सचिवों की नियुक्ति कर दी है। सभी चुनाव के लिए कोऑर्डिनेशन का काम देखेंगे। मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी रामकिशन ओझा को दी गई है।
आपको बता दें कि, 30 अक्टूबर तक रोज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। 31 अक्टूबर को इनकी जांच होगी। इस तरह नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब यूं तो 5 दिन बाकी हैं, लेकिन इनमें से 2 दिन शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सिर्फ 3 दिन ही मिलेंगे। बता दें, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 21 अक्टूबर से ही नामांकन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी प्रशासन ने शुरू कर दी थी।
इसके साथ ही आज एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दाखिल करेंगे नामांकन। पीसीसी चीफ दोपहर 2:00 बजे कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन दाखिल करेंगे।