MP: इंदौर में ड्राइवर ने खुद को लगाई आग, VIDEO आया सामने

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक आयशर वाहन चालक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की और पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये था पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पिछले दिनों ड्राइवर का काम करने वाले युवक हरीश उर्फ हर्ष ने गांधी नगर पंचायत क्षेत्र चौराहे पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राह चलते लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हरीश की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।