सिंधिया खेमे से होगा उपमुख्यमंत्री? 12 मंत्री लेंगे शपथ, ऐसी होगी शिवराज की टीम….!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम चौहान अकेले ही प्रदेश का कार्यभार देख रहे हैं। 25 दिन तक बिना मंत्रिमंडल सरकार चलाने के बाद मंत्रिमंडल गठन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। अब खबर है कि अगले 1 से 2 दिन के भीतर मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा।
सूत्रों की मानें तो अगले दो दिनों में शिवराज कैबिनेट में 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि स्टेट गैरेज को 12 गाड़ियां तैयार करने के लिए कहा गया हैं।
लेकिन इन सब के बीच अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर वो 12 मंत्री कौन होंगे। इधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। जानकारी के अनुसार, सिंधिया ने अपने सभी समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही हैं।
हालांकि, सीएम शिवराज इसके पक्ष में नहीं हैं। अगर शिवराज मंत्रिमंडल के प्रमुख दावेदारों की बात करे तो नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव के साथ राजेंद्र शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक, विश्वास सारंग के अलावा सिंधिया समर्थकों में से तुलसी सिलावट, प्रद्युमन सिंह तोमर या फिर गोविंद राजपूत के नाम पर भी सहमति बन सकती हैं।
वहीं डिप्टी सीएम के लिए तुलसी सिलावट के नाम पर अटकलें तेज हैं।