MP: कांग्रेस का गंगाजल अभियान: हर विधानसभा में बांटी जाएगी 1 लाख बोतल

इंदौर। मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीति गरमाने के साथ ही प्रचार प्रसार के तरीके भी अलग अलग नजर आ रहे है। इसी के तहत कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने गंगा जल अभियान की शुरुआत की है। जिसमें एक लाख गंगा जल से भारी बोटल तैयार की गई, जिस पर कई बाते लिखी है। इंदौर में कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने अनोखी तरीके की प्रचार प्रसार की व्यवस्था की है। इसके चलते प्रत्येक विधानसभा में 1 लाख गंगाजल की बोतल बांटी जाएगी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने कुछ टेम्पलेट भी बनाए हैं। साथ ही गंगाजल की बोतल पर एक स्टीकर भी चिपकाए गए है।

जिसमें लिखा है महिलाओं को 1500 रुपए महीने, 500 रुपया में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री 200 हाफ, किसानों का कर्ज माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू समेत तमाम तरह की जानकारी दी गई है। कमलनाथ जी के 11 वचन, गंगाजल की बोतलों के साथ इन जानकारियों से संबधित टेम्पलेट घर-घर भेजी जाएगी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के हिमांशु यादव का तो यहां तक कहना है कि पिछले 20 सालों में बीजेपी सरकार से मध्य प्रदेश काफी अशुद्ध हो गया है। इसके चलते गंगाजल से प्रदेश को शुद्ध किया जाएगा और प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई जाएगी। इसी के चलते गंगाजल अभियान की शुरुआत की गई है।

Exit mobile version