ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: कांग्रेस का फोकस दलित वोट बैंक पर, भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जाएंगे PCC चीफ कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी विगुल बजाने की तयारी में जुट गई हैं। साथ ही कांग्रेस की नजर अनुसूचित जाति वर्ग के वोट बैंक पर है। पार्टी भीमराव अंबेडकर के जरिए दलित वोटों को साधने की कोशिश करेगी। दरअसल, एमपी कांग्रेस भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संविधान दिवस मनाएगी। पीसीसी ने सभी जिलाध्यक्षों को भीम राव अंबेडकर की जयंती पर संविधान दिवस मनाने का निर्देश जारी कर दिया है। 14 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालय में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जाएंगे। इसके अलावा कमलनाथ सीहोर के आष्टा भी जाएंगे। जहां वे संविधान दिवस पर सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि आष्टा विधानसभा एससी वर्ग के लिए आरक्षित है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 148 सामान्य वर्ग के लिए, 35 अनुसूचित जाति और 47 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस की नजर अनुसूचित जाति वर्ग के वोट बैंक पर है। यही कारण है कि दोनों राजनीतिक दल इस वर्ग को लुभाने और मतदाताओं के बीच अपनी ताकत को बढ़ाने की कोशिश में जुट गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button