झारखंड जनसभा में शामिल हुए शिवराज सिंह चौहान
झारखंड जनसभा में शामिल हुए शिवराज सिंह चौहान
आयुषी जैन- झारखंड के मांडू में जेपी पटेल द्वारा आयोजित जनसभा में शामिल हुए शिवराज सिंह चौहान. उन्होंने कहा मेरे झारखंड के मांडू के भाइयों बहनों आज मैं आपके बीच आया हूं. भाजपा ने एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी और सवा लाख युवाओं को रोजगार से लगाने का काम किया और आने वाले 5 साल में 500000 युवाओं को रोजगार दिलाएगी ।
झारखंड को गठबंधन वाले लूट-लूट कर खा गए इस प्रदेश का दुर्भाग्य रहा कि, कोई स्थिर सरकार नहीं मिली लेकिन जबसे रघुवर दास जी मुख्यमंत्री बने तब से विकास का नयी शुरुवात हुई है.
कांग्रेस,आरजेडी और झामुमोर्चा ने मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बनाया था.
कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा
भानुमति ने कुनबा जोड़ा
उसमें से निकले मधु कोड़ा
भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ा
विकास की राह में बन गए रोड़ा
शिवराज का कहना है कि गठबंधन वाली सरकार कभी ना देश का भला कर सकती हैं, न ही झारखंड का.
धरती के प्राकृतिक संसाधन सभी के हैं लेकिन इन पर अधिकार मुट्ठी भर लोगों का रहा है इसीलिए बीजेपी ने गरीब आदिवासी परिवारों को सस्ता अनाज व रहने की जमीन का मालिक बना कर मकान बनाने की व्यवस्था की.
मांडू विधानसभा क्षेत्र में 7449 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित हुए हैं.
कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है- शिवराज
कांग्रेस ने चंद्रशेखर जी, देव घोड़ा जी, गुजराल जी, को प्रधानमंत्री बनाया लेकिन कुछ समय बाद इन सभी की सरकारें गिरा दी.
कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है या पहले बनाती है फिर बर्बाद करती है हमें एक स्थिर सरकार चाहिए रामराज नहीं और यह सिर्फ बीजेपी झारखंड दे सकती है.
झारखंड को आगे ले जायेगे, मोदी और श्री रघुवर दास- शिवराज
शिवराज ने कहा- मेरे झारखंड के भाइयों-बहनों, मध्यप्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता की ओर से आपके लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूँ.
मैं चाहता हूँ आप सब सुखी रहें ,सबका मंगल हो, झारखंड आगे बढ़े, झारखंड को आगे यह गठबंधन वाले नहीं केवल श्रीमान नरेंद्र मोदी जी और श्री रघुवर दास की जोड़ी ही बढ़ा सकती है.
दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं हो सकते
शिवराज का कहना है कि हमारा शुरू से मानना है कि देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं हो सकते। कश्मीर विलय का मामला नेहरू जी के हाथों में था, जिसका खामियाजा हम आज तक भुगत रहे. धन्य पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी व गृहमंत्री अमित शाह जिन्होंने घाटी से धारा 370 समाप्त करी.
मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और झारखंड का ऐसा विकास करेंगे कि देखने वाले देखते रह जाएंगे. लोकसभा में सिटिजन अमेंडमेंट बिल पास हो गया और राज्यसभा में भी पास हो जायेगा। मेरे झारखंड के भाइयों-बहनों, अब पड़ोसी देश से आये किसी पीड़ित हिन्दू को जबरदस्ती बाहर नहीं भेजा जायेगा.
और भाजपा की तारीफें करते करते यह भी कहा कि विधायक चुनने का चुनाव नहीं है. झारखंड के भाग्य और भविष्य चुनने का चुनाव है.