MP कांग्रेस ने निशा बांगरे को बनाया प्रदेश महामंत्री
सरकारी नौकरी छोड़कर कांग्रेस से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली निशा बांगरे को पार्टी ने प्रदेश महामंत्री बनाया है। इस नई जिम्मेदारी के साथ ही निशा बांगरे कई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर ही निशा बांगरे को महामंत्री बनाया गया। संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने यह जानकारी साझा की। हाल ही में कमलनाथ ने निशा बांगरे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई थी।
निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी इसके साथ ही आमला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की कांग्रेस की योजना थी लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। जिसकी वजह से उन्हें कांग्रेस का टिकिट नहीं मिल पाया था।
बता दें, कुछ दिन पहले ही निशा बांगरे ने कांग्रेस की टिकिट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी इसके साथ ही उन्होंने आमला विधानसभा सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी।