Congress को एक और झटका, अब ये पूर्व MLA हुई BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता

मध्यप्रदेश/अनूपपुर – मध्यप्रदेश (MP) में होंने वाले उपचुनाव (By Election) सेे पहले नेताओं के दलबदलने का सिलसिला बना हुआ हैं। आए दिन कोई न कोई नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा हैं।
इसी सिलसिले में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा हैं। जहां अनूपपुर विधानसभा (Anuppur Assembly) में भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह (BJP Candidate Bisahulal Singh) के समर्थन में आयोजित सभा में पूर्व विधायक प्रमिला सिंह (Pramila Singh) ने कांग्रेस का हाथ छोड़ एक बार फिर भाजपा का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
बता दे कि प्रमिला सिंह (Pramila Singh) पहले बीजेपी में ही थी, लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण वो कांग्रेस में शामिल हो गई थी। बाद में प्रमिला सिंह ने शहडोल सीट (Sehdhol Seat) से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है और 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम आने हैै, लेकिन उस से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। दोनों दलों के नेता एक दूसरे को कमज़ोर करने में जुटे हुए हैं।