MP: आज जबलपुर और सीधी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को जबलपुर और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम बघराजी और बरगी नगर में आदिवासी और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही आवासीय भू-अधिकार विकास पत्र का भी वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले दोपहर 1:15 बजे जिले के कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बघराजी पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघराजी में महिलाओं का महा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की दोपहर 1.25 बजे सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाडली बहना गैस रिफिल योजना हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेगे।