MP: चुनाव मैदान में उतरेगी बाल कांग्रेस, पढ़ाएगी धर्म निरपेक्षता का पाठ

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियां सत्ता में काबिज होने के लिए हर तरह की कोशिश में लगी हुई है। इसी बीच बाल कांग्रेस को चुनाव मैदान में उतरने के मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव के बीच बाल कांग्रेस धर्म निरपेक्षता का पाठ पढ़ाएगी। लोगों के बीच गंगा-जमुनी तहजीब का प्रचार करेंगी। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि तुषिटकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस अब बच्चों की मानसिकता दूषित करने पर तूल गई है। बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कोई राजनीतिक दल बच्चों को अपनी विचारधारा से नहीं जोड़ सकता। यह भारत का भी संविधान है और कांग्रेस का भी संविधान है।

आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस का आकलन है कि चुनाव में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा गूंजेगा, इसे रोकने का काम बाल कांग्रेस करेगी। इस मुद्दे को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कल बाल कांग्रेस की बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी। बैठक में कमलनाथ बाल कांग्रेस को धर्मनिरपेक्षता के टिप्स देंगे। वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि संघ की विचारधारा को लेकर लोगों को बाल कांग्रेस अवेयर करेगी।

Exit mobile version