कमलनाथ ने वल्लभ भवन को बना दिया था भ्रष्टाचार उद्योग का अड्डा, ट्रांसफर के लिए लगती थी बोली – सिंधिया
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है और 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम आने हैै, लेकिन उस से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। दोनों दलों के बड़े नेता चुनावी सभाएं करके एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं।
इसी सिलसिले में एक बार फिर भाजपा राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP MP And Leader Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया, और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को भी आड़े हाथों लिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के सांवेर में भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट (BJP Candidate Tulsi Silawat) की सभा को संबोधित करते हुए दिग्गी और कमलनाथ की जोड़ी पर तंज कसा और कहा कि चुनाव आता है तो बड़ा भाई और छोटा भाई भी सामने आ जाता है और एक पर्दे के पीछे तो दूसरा पर्दे के सामने से खेल दिखाता हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने 15 माह की सरकार में प्रजातंत्र के मंदिर वल्लभ भवन (Vallab Bhavan) को भ्रष्टाचार उद्योग का अड्डा बना दिया था। जहां टीआई, कलेक्टर शिक्षको सहित अन्य ट्रांसफर के लिये वल्लभ भवन में तो 10, 20 और 50 लाख की बोली लगती थी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि एक एसपी का ट्रांसफर एक सप्ताह के अंदर 4 बार हुआ।
सिंधिया ने आगे कहा कि देश और बीजेपी (BJP) जय जय सियाराम का नारा लगाती है और कांग्रेस (Congress) में नारा लगता है जय जय कमलनाथ। ये अंतर है बीजेपी और कांग्रेस में। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा की जो व्यक्ति खुद को भगवान समझे उसके अहंकार को हमे चूर चूर करना हैं।