MP : बेगमगंज बीना नदी के पास बना पुल 3 फ़ीट तक धंसा, मार्ग बंद, आवागमन प्रभावित
रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन ज़िले में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रहीं है, जिसके चलते नदी नाले उफ़ान पर आ गए है। चूंकि नदी नाले उफ़ान पर है ऐसे में क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया हैं।
बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते बेगमगंज बीना नदी के पास के पुल का एक हिस्सा तीन फीट जमीन में धंसकर टूट गया। जिससे यह मार्ग बंद हो जाने से हैदरगढ़ मार्ग का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
वहीं, इस मामलें में SDM ने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह साफ नहीं हो पा रही है क्योंकि जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता ये है कि जानमाल का नुकसान ना हो। इस रास्ते को बंद किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए चौकीदार भी तैनात कर दिए गए हैं।
बता दें की एक साल पहले ही करोड़ों की लागत से बेगमगंज हैदरगढ़ पर ये पुल बना है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुल के निर्माण के समय अनियमितताएं होने ये पुल क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है। आगे और पुल क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। नागरिकों का कहना है कि बीना नदी उफान पर होने से नदी ने खेतों में से रास्ता बना लिया जिसके चलते नदी के आसपास भी पानी ही पानी दिख रहा हैं।