MP बोर्ड का तर्क; टीचर ने प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर किया वायरल, 19 शिक्षक निलंबित
भोपाल। मध्यप्रदेश में MP Board पेपर लीक मामले में रोज नए नए तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं। इस बार पुरे मामले को लेकर एमपी बोर्ड का नया तर्क सामने आया है। जिसमें MP बोर्ड ने माना कि टीचर ने प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही कहा कि परीक्षा सेंटर में परीक्षा शुरू होने के बाद प्रश्न पत्र वायरल हुआ हैं इसलिए पेपर लीक कहा जाना सही नहीं है। वहीं एमपी बोर्ड ने मामले में अब तक 19 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। शिक्षा मंडल ने परीक्षा में घोर लापरवाही के आरोप के चलते निलंबित किए गए है। सभी के खिलाफ FIR दर्ज की गई और मामले की पूरी जांच शुरू की है।
बता दें कि मामले में छह केन्द्राध्यक्षों , सात सहायक केन्द्राध्यक्षों, पांच शिक्षकों समेत एक अन्य को मिलाकर कुल 19 शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। बड़वानी, राजगढ़, धार, भोपाल, ग्वालियर से सभी गिरफ्तारियां हुई है। अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लिखा कि सभी खबरें और जानकारियां भ्रामक है। कोई भी प्रश्न पत्र सेम नहीं पाया गया है। एमपी बोर्ड की सभी विद्यार्थियों को टेलीग्राम और सोशल मीडिया से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान देने कहा गया है।