MP बोर्ड परीक्षा: 5वीं-8वीं के छात्रों का कल आएगा रिजल्ट, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जारी करेंगे परिणाम

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल 5वीं व 8वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। दरअसल, एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कल यानी 14 मई को रिजल्ट घोषित करेगा। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दोपहर 12:30 बजे राजधानी भोपाल के महर्षि पतंजलि संस्‍कृत संस्‍थान से पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।

एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन ही अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर 5वीं-8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एमपी बोर्ड पांचवी-आठवीं का परिणाम प्रदर्शित होगा।

बता दें कि पांचवी और आठवीं की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी। प्रदेश में 5वीं-8वीं की एग्जाम का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। जबकि दिव्यांगजनों को पेपर लिखने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था।

Exit mobile version