MP: महू दौरे पर BJP ने कमलनाथ पर साधा निशाना

प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीती में इन दिनों एक अलग रुख देखने को मिल रहा है। बयानबाजी की राजनीती के बाद प्रदेश में महू की घटना पर सियासत लगातार जारी है। कांग्रेस विधायकों के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महू का दौरा करने जाएंगे। PCC चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर आदिवासी हितैषी होने का दावा करते हुए लिखा कि आदिवासी मेरी पहचान-मेरा परिवार। खरगोन जिले के महेश्वर की आदिवासी युवती की हत्या और उसका विरोध करने पर इंदौर जिले के महू में पुलिस की गोली से एक आदिवासी युवक की मृत्यु की घटना से मैं व्यथित हूँ। जिस तरह से शिवराज सरकार ने पीड़ितों के ऊपर ही मुकदमे कर दिये हैं, वह निरंकुशता का चरम है। आदिवासी समुदाय मेरा परिवार है, मेरी पहचान है। आज अपने पीड़ित आदिवासी परिवारजनों से मिलने उनके बीच जा रहा हूँ। मैं आदिवासी साथियों के साथ अंतिम सांस तक खड़ा रहूँगा।

BJP ने कमलनाथ पर साधा निशाना
वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ के महू दौरे को लेकर BJP के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से आदिवासी विरोधी रही है और अब घड़ियाली आसूं बहा रही है। कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। घटना के दौरान जो हुआ वो दुखदाई, लेकिन कांग्रेस का असली चेहरा तब ही सामने आ गया था जब देश में आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने की बात कही गई तो कमलनाथ ने उनका मजाक उड़ाया था। उससे साफ पता पड़ता है कि आदिवासियों के साथ कौन है। बीजेपी ने तो आदिवासी लोगों के लिए नयी योजना बनाई, उनको एक हजार रुपए दिए गए।

Exit mobile version