सभी खबरें

भोपाल : अब खुल सकेंगे जिम और योगा क्लासेस, बस करना होगा इस गाइड लाइन का पालन

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – लंबे समय के बाद राजधानी भोपाल में जिम और योग क्लास खुलने जा रहे हैं। इसे खाेलने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को एसओपी जारी कर दी। 

जिला प्रशासन ने एसओपी के मुुताबिक स्व घोषणा पत्र का प्रारूप जारी किया हैं। इसे एसडीएम कार्यालय काे प्रस्तुत करना होगा और पावती लेने के बाद जिम का संचालन शुरू किया जा सकेगा।

इस गाइड लाइन को पूरी तरह करना होगा फॉलो

  • एंट्री पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था हो।
  • ऑक्सीजन लेवल 95 प्रतिशत से कम होने पर, और यदि किसी को सांस लेने में कोई तकलीफ होती है तो उसे तुरंत रोकना होगा।
  • जिम परिसर के एंट्री रूम में डिसइंफेक्शन होना चाहिए।
  • जिम आने वालों को आरोग्य सेतु एप और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा।
  • जिम में मशीनों के बीच दूरी कम से कम छह फीट होना चाहिए।
  • जिम परिसर में भीड़ एकत्रित नहीं होना चाहिए।
  • फेस कवर, मास्क आदि के निष्पादन की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए। 
  • जिम में आने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
  • मेंबर्स वर्कआउट के लिए अलग से जूते लाएं। 
  • जिम की मशीनों काे सैनिटाइज किया जाए।
  • एक्सरसाइज के सेशन के बीच में फ्लोर की सफाई होना चाहिए। 

अगर अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान किसी भी गिम में इस गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया, तो जिम को अधिकतम 15 दिन के लिए बंद करवा सकते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button