MP:बंदूक की नोक पर बैंक में लूट की कोशिश, कर्मचारियों ने एक बदमाश को पकड़ा, देखें VIDEO

खरगोन। मध्यप्रदेश में आये दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर खरगोन जिले में निजी फायनेंस बैंक में लूट का प्रयास किया गया। जहां दो नकाबपोश बदमाशों बंदूक लेकर बैंक में घुसे, लेकिन बैंककर्मियों के हौसलों के आगे उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। बैंक कर्मचारियों ने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया, वहीं दूसरा चोर मौके से भाग निकला। जिसका cctv फूटगे भी सामने आया है।
SP ने दी मामले की जानकारी
SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि भीकनगांव में खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास फिनकेयर स्मॉल फायनेंस बैंक में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश अचानक आए। और बैंक में घुस कर बदमाशों ने बैंककर्मचारियों पर कट्टा तान दिया। इनमें एक नकाब पहना था और दूसरे ने मास्क लगाया हुआ था। दोनों बाइक से भीकनगांव पहुंचे। जहां आरोपितों ने बैंककर्मियों को एक लाइन से खड़ा कर लॉकर की चाबी मांगी। तभी कर्मचारियों ने हिम्मत देखते हुए सुदीप गंगराड़े नाम के युवक को पकड़ लिया, तभी दूसरा मौके से फरार हो गया।