पॉलिटिकल डोज़

MP Assembly Election 2023 : जय-वीरू की जोड़ी करेगी कमाल, बुंदेलखंड के दो पूर्व मंत्री का हुआ मिलन

MP Assembly Election 2023 : एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी- कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दी है। बीजेपी के 92 प्रत्याशियों में सामान्य के 30, अन्य पिछड़ा वर्ग के 29, अनुसूचित जाति के 16 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17 प्रत्याशी है। वहीं, अब तक घोषित बीजेपी के 228 प्रत्याशियों में सामान्य के 78, अन्य पिछड़ा वर्ग के 69, अनुसूचित जाति के 34 और अनुसूचित जनजाति के 47 प्रत्याशी है। इसमें 28 महिला और 200 पुरुष उम्मीदवार है।

बीजेपी नेता डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया से उनके ग्रह ग्राम सकोर पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आज मुलाकात की। दो पूर्व मंत्रियों की इस मुलाकात के बाद अब कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं और इनके मिलन की खबर के बाद विरोधी खेमे में हलचल भी मची हुई है। आपको बता दें कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कुसमरिया और मलैया के बीच अंतर्कलह की खबरें खूब सामने आई थी।

वहीं पिछले चुनाव में डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था । हालांकि कुछ समय बाद ही रामकृष्ण कुसमरिया की भारतीय जनता पार्टी में वापिसी हुई थी। आपको बता दें कि, भाजापा को कांग्रेस से इस बार खासी चुनोती मिल रही। लिहाजा पूर्व मंत्री कुसमरिया और जयंत मलैया की यह जय -वीरू की जोड़ी मैदान में उतारना भारतीय जनता पार्टी के लिए आवश्यक थी और जरूरी भी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button