ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

CM केजरीवाल ने LG सक्सेना पर कसा तंज: कहा -फिर कहते हैं लड़ता बहुत है

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच हमेशा से ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर खींचतान बनी रहती है। इस बार मुद्दा फ्री बिजली का है। जिसे लेकर जहां दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को जल्द स्पष्टीकरण देने को कहा है, वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि एलजी इस मुद्दे की फाइल दबाकर बैठे हैं। बिजली मंत्री आतिशी ने जहां शुक्रवार को विधानसभा में बिजली सब्सिडी से जुड़ा मुद्दा उठाया, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करते हुए उपराज्यपाल पर बिजली की फाइलों को दबाकर बैठने का आरोप लगाया। जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है। दिल्ली की फ्री बिजली को बंद करने के लिए साजिश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साजिश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा. एलजी साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएं टूट रही हैं।

बिजली मंत्री का बयान
बिजली मंत्री आतिशी ने बिजली के मुद्दे पर विधानसभा में सवाल उठाते हुए उपराज्यपाल की शह पर मुख्य सचिव और बिजली सचिव पर साजिश के तहत फ्री बिजली पर रोक लगाने का आरोप लगाया। साथ ही मुख्य सचिव व बिजली विभाग के उच्चाधिकारी बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए साठगांठ करने का भी दावा करते हुए कहा कि बिजली सब्सिडी की अहम फाइल 15 दिन के भीतर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करनी की थी, लेकिन 14 दिन बीतने के बाद भी फाइल कैबिनेट तक नहीं पहुंची जबकि 14 दिन पहले उपराज्यपाल के कार्यालय से निकली फाइल मुख्यमंत्री व बिजली मंत्री तक पहुंचने की जगह मुख्य सचिव और बिजली सचिव के कार्यालय में घूम रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button