ग्लोबल गूंजताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: ग्वालियर में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन, हिंदू महासभा ने खून से लिखा पत्र

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज दिग्गजों का डेरा रहेगा। एक और सियासी बहार के तहत केंद्रीय नेताओं से लेकर विपक्ष के दिग्गज ऐक्टिव है। तो वहीँ दूसरी और साधू संतो का भी जमावड़ा लगा रहेगा। जिसके चलते ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य बनने के बाद अविमुक्तेश्वरानंद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के बाद ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ की पीठाधीश्वर की जिम्मेदारी मिली है। शंकराचार्य चातुर्मास के लिए जबलपुर स्थित परमानंद आश्रम जाते समय दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचेंगे। शंकराचार्य के प्रथम नगर आगमन पर महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आज शाम 4:00 बजे नागरिक अभिनंदन समारोह किया जाएगा। जगतगुरु शंकराचार्य 1 जुलाई को ग्वालियर से जबलपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।

हिन्दू महासभा ने खून से लिखा पत्र!
हिन्दू महासभा ग्वालियर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखकर की मांग की है। अचलेश्वर मन्दिर जीर्णोद्वार, कोटेश्वर चामुण्डा धाम पर सरकारी बाबडी पर बाऊन्डी वनाने के लिए जल्दी कार्य चालू कराने, काशी विश्वनाथ के गर्भगृह के प्रवेश पर रोक नहीं लगाने, रूद्राभिषेक का तीन हजार शुल्क नहीं लगाने, महाकाल लोक पर प्रवेश शुल्क नहीं लगाने को लेकर खून से पत्र लिखा है। आज से महामडलेश्वरो, महंतों, साधू सन्तो, धर्माचार्यो को आमन्त्रण देकर 17 जुलाई को सन्त सम्मेलन में न्यौता दिया जाएगा। 3 जुलाई को हिन्दू महासभा मांगों को लेकर भगवान शिव चालीसा पाठ करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button