MP: एक कॉल से पुलिस महकमे में मचा हंगामा: 12वीं पास युवक ने 3 थानों के TI को किया कॉल: जानिए पूरा मामला

इंदौर। अजब-गजब मध्यप्रदेश में एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहाँ इंदौर पुलिस कमिश्नर बनकर 12वीं पास एक युवक ने 3 थानों के टीआई को फोन लगा दिया। युवक ने थाना प्रभारी को कॉल कर कहा कि मकरंद देऊस्कर बोल रहा हूं। कहां हो। थाने पहुंचो आ रहा हूं। इतना सुनते ही टीआई, एसीपी थाने पहुंचकर घंटों इंतजार करते रहे। जब पुलिस कमिश्नर नहीं पहुंचे, तो वरिष्ठ अधिकारियों ने मोबाइल नंबर की लोकेशन निकली तब जाकर पता चला कि आरोपी भोपाल में बैठा हुआ है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल शनिवार दोपहर को इंदौर के चंदन नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के पास एक अननोन नंबर से कॉल आया। जिसमें युवक ने कहा कि इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर बोल रहा हूं। आप कहां पर हैं। इसके बाद थाना प्रभारी ने जवाब दिया कि मैं शासकीय कार्य से कहीं बाहर आया हुआ हूं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि तुरंत थाने पहुंचो हम आ रहे हैं। इसके बाद टीआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला डाला और एसीपी भी चंदन नगर थाने पहुंच गई। लगभग 2 घंटे इंतजार के बाद भी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर थाने नहीं पहुंचे। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जब नंबर की लोकेशन निकाली गई, तो वह नंबर भोपाल की दिखी। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए नकली पुलिस कमिश्नर को पकड़ने के आदेश दिए। और इंदौर से टीम भोपाल पहुंची जहाँ आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओम प्रदीप सोनी बताया है।
ये था कारण
आरोपी ने बताया कि वह पुलिस का रिस्पांस टाइम चेक करना चाह रहा था। जिस कारण उसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी को भी यह समझ नहीं आया था कि फर्जी पुलिस कमिश्नर बात कर रहे हैं, क्योंकि युवक ने इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के कई वीडियो यूट्यूब पर देखे थे और उन्हें ही कॉपी कर कर थाना प्रभारी को फोन लगाया था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।