ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों सेसभी खबरें
MP: 12 जनपद सदस्यों ने थमा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अदला बदला का दौर भी बढ़ता जा रहा है। इस बार कई नेता भाजपा का हाथ छोड़ कर कांग्रेस का हाथ पकड़ रहे हैं। एक बार फिर ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहाँ शिवपुरी जिले के जनपद सदस्य कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
दरअसल शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के 12 जनपद सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सभी आज भोपाल स्थि पीसीसी कार्यालय पहुंचे। जहाँ कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल लगातार जारी है. कभी कांग्रेस नेता बीजेपी में, तो कभी बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर पाला बदलना काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में किसी को फायदा औऱ किसी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।