MP: कमलनाथ ने MP सरकार पर साधा निशाना; कहा- मेरे पूजा-पाठ पर बीजेपी को होता है दर्द, अत्याचार में प्रदेश नंबर-वन, उस पर क्यों नहीं करते बात
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारवार्ता कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और इसका सबूत सामने है। ये नंबर वन मध्यप्रदेश अत्याचार में बना दिया है। आदिवासियों पर जुर्म और आदिवासियों पर अटैक हो रहा है। जो यात्रा निकली थी मैंने उनसे बात सुनी, ये सब चीज़ों का खुलासा हो रहा है। मुझे इस बात का पूरा यकीन है अगले चार महीने में कई ख़ुलासे होंगे। ये कितना भी प्रलोभन दे, कितनी भी झूठी घोषणाएं कर लें, आम जनता समझ गई है। चुनाव के चार महीने पहले ही उनको यह सब याद आता है। यह मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। यह केवल पार्टी के उम्मीदवार का चुनाव नहीं है।
धर्म का ठेका बीजेपी ने नहीं ले रखा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैंने 13- 14 साल पहले हनुमान मंदिर बनाया सबने देखा। उनके पेट में दर्द होता है, मैं मंदिर जाता हूँ तो BJP के पेट में दर्द होता है। मैं कोई प्रार्थना करता हूँ तो BJP के पेट में दर्द होता है। क्या उन्होंने धर्म की एजेंसियों का ठेका लिया हुआ है। बागेश्वर महाराज ने कहा मैं छिंदवाड़ा में कार्यक्रम करूँगा मैंने कहा स्वागत है मैं शामिल हुआ। 4 लाख लोग शामिल हुए इसमें कौन सी राजनीति है। बीजेपी इसको राजनीति बनाना चाहती है।