सभी खबरें

PM Modi LIVE :- COWIN प्लेटफार्म विश्व में आकर्षण का केंद्र,  देश में हर तरफ सकारात्मक माहौल

PM Modi LIVE :- COWIN प्लेटफार्म विश्व में आकर्षण का केंद्र,  देश में हर तरफ सकारात्मक माहौल

  •  टीकाकरण सब के प्रयास का जीवंत उदाहरण
  •  बड़ी आबादी के बीच टीकाकरण बड़ी चुनौती
  •  नई सफलता से ज्यादा नया आत्मविश्वास
  •  किसी भी हाल में नहीं होना लापरवाह
  •  त्योहारों को पूरी सतर्कता से मनाए: मोदी 

 नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से देश को संबोधित कर रहे हैं. बताते चलें कि 21 अक्टूबर को देश ने 100 करोड़ डोज के आंकड़े पार किए हैं. पीएम ने कहा कि 100 करोड डोज़ के बाद से देश में सकारात्मकता नजर आ रहे हैं. सकारात्मक गतिविधियां तेज हो रहे हैं.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मंत्री ने मेड इन इंडिया पर भरोसा जताने की बात कही.उन्होंने कहा कि त्यौहारों में मेड इन इंडिया की तरफ तेजी से देशवासी बढ़ रहे है. मेड इन इंडिया की ताकत बहुत बड़ी होती है. वोकल फॉर लोकल को व्यवहार में लाने की जरूरत है.और इस बार की दिवाली और सभी त्योहारों में लोगों में विश्वास का भाव साफ नजर आ रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने त्यौहार को को पूरी सतर्कता के साथ मनाना है. हमें लापरवाह नहीं होना है, युद्ध के दौरान कभी हथियार नहीं डाले जाते.मिली सफलता से नया आत्मविश्वास आ रहा है. मास्क को हमेशा अपने व्यवहार में रखे. हमें मास्क को सहज स्वभाव बनाना होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम जूते पहनते हैं उसी तरह आदत बनाना होगा कि हम घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं.

 कोरोना काल में कृषि ने अर्थव्यवस्था को संभाला 

अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना का हाल में कृषि क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को संभाला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button