ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देश
सबसे ज्यादा ‘राहुल टीम’ के लोग भागे, हम तो इंदिरा गांधी की टीम से हैं : गुलाम नबी आजाद
नई दिल्ली : सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीमार’ कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत है, लेकिन उसका इलाज ‘कंपाउंडर कर रहे हैं। कांग्रेस की नींव कमजोर हो गई है और वह कभी भी बिखर सकती है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव और कई अन्य युवा नेताओं के कांग्रेस छोड़ने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा ‘राहुल टीम’ के लोग भागे हैं। हम तो इंदिरा गांधी की टीम से हैं।
आजाद न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले होने के कांग्रेस के आरोप पर भी उन्होंने पलटवार किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जो संसद में भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री से गले मिले, वह मोदी के साथ मिले या नहीं?
आजाद ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘बैंक लुट गया तो महाप्रबंधक बदलने से क्या होगा? कांग्रेस की हालत यह है कि पार्टी के भीतर कांग्रेसजन कोई है नहीं, सब दूसरे दलों में भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस में कुछ होने वाला नहीं है। कांग्रेस हर दिन डूबती जा रही है। लोग इतने परेशान हैं कि वे विकल्प ढूंढ रहे हैं।