मुरैना : BJP नेताओं के फोटो वाले बैनर के सामने अश्लील डांस, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश/मुरैना – मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक मामला सामने आया है जहां शहर स्थित जगदम्बा पैलेस में भाजपा कार्यकर्ता महेश राठौर द्वारा लकी ड्रॉ कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता और मुरैना के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना को उनकी सहमति से ही अतिथि बनाया गया। दोनों नेताओं के फोटो भी बैनरों पर छापे गए।
अब इस कार्यक्रम के एक अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि इस इस कार्यक्रम में आयोजक ने लोगों के मनोरंजन के लिए डांस करने वाली युवतियों को भी बुलाया था। डांसर्स ने स्टेज पर अमर्यादित पहनावे में डांस किया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने स्टेज पर चढ़कर डांसर्स पर रुपये भी लुटाए। जिसका वीडियो अब तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टेज पर डांस कर रही युवती के पीछे वाले बैनर पर भाजपा नेताओं के बड़े-बड़े फोटो लगे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयोजन में अश्लील डांस की बात को छिपाकर रखा गया था, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने डांस के वीडियो बना लिया जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
इधर, लोगों का कहना है कि कार्यक्रम का आयोजन करने वालों से यह तो पूछा जाना चाहिए था कि जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक को अतिथि के तौर पर आमंत्रित करके उन्होंने इस तरह की हरकत क्यों की। लोगों का कहना है कि यदि अमर्यादित डांस आइटम पर उनकी सहमति शामिल नहीं थी तो उन्होंने आयोजक से इस मामले में जवाब-तलब क्यों नहीं किया।
बताया गया है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ऐन वक्त पर किसी व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे, लेकिन पूर्व विधायक रघुराज कंसाना कार्यक्रम में शरीक हुए थे। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता महेश राठौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्टेज पर जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के फोटो वाले बैनर के सामने अश्लील डांस को लेकर संबंधित नेताओं की खामोशी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।