प्रतिदिन 4 हज़ार से अधिक कार्यो में मिल रहा है 40 हज़ार से अधिक मजदूरो को रोजगार
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने बताया कि लाॅक डाउन के कारण जिले में लौटे प्रवासी मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये वर्तमान में प्रतिदिन 4 हजार 510 कार्यो का संचालन कर 41 हजार 465 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में और कार्यो का मस्टर जारी करवाकर रखा गया है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित जनपद पंचायत सीईओ तत्काल इन कार्यो को प्रारंभ करवा सके।
सरियाम ने बताया कि बड़वानी जिले की 416 ग्राम पंचायतो में से 412 ग्राम पंचायतो में संचालित इन 4 हजार 510 कार्यो में 320 कपीलधारा, 3059 आवास, 12 सुदूर सम्पर्क सड़क, 32 सीसी रोड़, 190 खेत तालाब, 44 पौधारोपण, 12 आंगनवाड़ी, 2 राजीव गांधी सेवा केन्द्र, 8 निस्तार तालाब, 3 तालाब जीर्णोद्वार, 24 चेक डेम, 65 बोल्डर चेक डेम,, 192 सीपीटीसीसीटी, 6 नाडेब वर्मी कम्पोस्ट, 457 मेढ बंधान, 15 गैबियन, 6 नाली निर्माण, 48 निर्मल नीर तथा 11 अन्य कार्य चल रहे हैं।
उन्होने बताया कि वर्तमान में जनपद पंचायत बड़वानी में 350 कार्य, निवाली में 278 कार्य, पानसेमल में 746 कार्य, पाटी में 422 कार्य, राजपुर में 822 कार्य, सेंधवा में 1516 कार्य, ठीकरी में 376 कार्य चल रहे हैं।