उज्जैन में 4000 लीटर से ज्यादा नकली डीजल जब्त
उज्जैन में 4000 लीटर से ज्यादा नकली डीजल जब्त
- 70 से 80 रूपए लीटर में बेचा जाता था नकली डीजल
- पैराफिन सॉल्वेंट नाम के केमिकल से डीजल बनाकर बेचते थे
- आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया
उज्जैन:
रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने उज्जैन के आगर रोड स्थित आइल सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर 4000 लीटर से भी ज्यादा नकली डीजल जब्त किया है। लंबे समय से यहां पैराफिन सॉल्वेंट नाम के केमिकल से डीजल बनाकर बायोडीजल के नाम पर 70 से 80 रूपए लीटर में बेचा जा रहा था। इसके संचालक व सप्लाय करने वाले पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि आगर रोड स्थित मां लक्ष्मी आइल सेंटर पर नकली डीजल बेचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद रविवार को यहां जांच की तो ड्रम व केनों में 4000 लीटर से भी ज्यादा नकली डीजल भरा मिला है। इसे जब्त कर लिया है, बता जा रहा है की कृष्णा आरोड द्वारा यहां पर लंबे समय से यह काम किया जा रहा है। वह किसानों व ट्रैक्टर चालकों को नकली डीजल 70 से 80 रुपये लीटर में बेचता था। आरोड को इसकी सप्लाय शंकरपुर निवासी शिवराज करता था। मौके पर डीजल पंप व मशीनरी भी मिली है। इन दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध कर गैरेज व गोदाम को सील कर दिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।