सभी खबरें

मोहन भागवत को दी उड़ाने की धमकी, इन धाराओं के तहत किसान नेता पर केस दर्ज

मध्यप्रदेश/बैतूल – सोमवार को दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने नागपुर के महाराष्ट्र राज्य किसान महासभा के महासचिव अरुण वनकर ने मुलताई में किसान संघर्ष समिति के सदस्यों से भेंट की थी। किसान नेता अरुण वनकर ने बस स्टैंड पर सभा को संबोधित करते हुए किसान बिल की खामियां गिनाते हुए अपने संबोधन में किसान नेता ने कहा था कि अगर किसानों पर गोलियां चलाई गई तो महाराष्ट्र में आरएसएस मुख्यालय और उसके प्रमुख मोहन भागवत को उड़ा दिया जाएगा। 

इसके साथ ही किसान नेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से भी की थी। 

इधर, पुलिस ने किसान नेता अरुण बनकर पर धारा 505, 506 के तहत केस दर्ज किया हैं। बैतूल कोतवाली के टीआई संतोष कुमार पन्द्रे ने बताया की  किसान नेता अरुण वनकर के विवादित बयान के खिलाफ भाजपा जिला अध्यक्षआदित्य शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर देर रात उनके खिलाफ धारा 505 और 506 के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। 

वहीं, किसान नेता का ये विवादत बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। साथ ही भाजपा के तमाम नेताओं ने किसान नेता के इस बयान की कड़ी निंदा की है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button