सभी खबरें

बड़वानी : जागरूक और सशक्त महिला ही सशक्त समाज का आधार  है – एडीजे  जोशी

बड़वानी : जागरूक और सशक्त महिला ही सशक्त समाज का आधार  है – एडीजे  जोशी
बड़वानी  हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : –
  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के समन्वय  एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी  राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में समुदायिक भवन राजपुर में  महिला सशक्तिकरण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
     शिविर में सुदूर ग्रामीण पिछड़े क्षेत्रों से जमीन से जुड़ी हुई ग्रामीण महिलाएं, ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाए आमंत्रित की गई थी। शिविर में आई लगभग  60 महिलाओं की जांच थर्मल स्क्रीनिंग एवं आक्सीमीटर से जांच की गई । तत्पश्चात उनके हाथो को सेनेटाइज करवाते हुये मास्क के साथ शिविर में प्रवेश दिया गया । वहीं उन्हें  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुये बैठाया गया । 
      शिविर के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  हेमन्त जोशी ने शिविर की उपयोगिता के बारे में, रिसोर्स पर्सन के रुप में सम्मिलित अभिभाषक  सुशील शर्मा और  अंजना जैन ने महिलाओं को संविधान प्रदत्त उनके अधिकारों, संपत्ति के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण पोषण के प्रावधान, धारा 498 ए भादवी लैंगिक अपराधों बाल विवाह और अन्य विधिक प्रावधानों की जानकारी सरल भाषा में प्रदान की । वहीं  प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल विवाह उन्मूलन , मध्यस्था घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में राजपुर के न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष,  विधिक सहायता अधिकारी, महिला एवं बाल विकास  के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button